Chhattisgarh Latest News
तिल्दा ब्लाक के पास एक गांव में बाल विवाह

कल 20 /04/23 को तिल्दा ब्लाक के एक गाँव मे बाल विवाह कार्यक्रम किये जाने की तैयारी चल रही थी जिसका सूचना मेरी संज्ञान में दी गई जिसे देखते हुए मैने तत्काल महिला बाल विकाश की टीम को इसकी सूचना मेरी द्वारा दी गई औऱ साथ खरोरा पुलिश की टीम के संयुक्त सभी के सहयोग से इस बाल विवाह के कार्यक्रम को रुकवाया गया और उस बच्ची को आगे पड़ने को कहा गया और 18 साल के बाद ही शादी करने को कहा यह समझाईस दी गई।
साथ ही अगर लुक छुपकर शादी कराई जाती है तो शादी में आये हुए सभी के ऊपर कार्यवाही की जायेगी इसकी भी जानकारी दी गई शादी रुक जाने पर बच्ची खुश होकर मै आगे पढ़ाई करूँगी और आर्मी अफसर बनूगी यह कहकर बहुत खुश हुई और हम सभी को धन्यवाद दिया गया।
इसे भी पढ़े :- एक युवक ने अपने पडोसी को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी