CG Road Accident: भयानक ऐक्सिडेंट का शिकार हुए तीन जिगरी दोस्त….

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां एक बाइक से तेज रफ्तार में जा रहे 3 दोस्त चौराहे पर लगे एक लोहे के पाइप से टकरा गए। हादसा इतना भयानक हुआ कि दो दोस्तों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसने भी यह नजारा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

यह एक्सीडेंट अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित महामाया प्रवेश द्वार के पास का है। वह तीनों गेट पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पास बने एक चबूतरे से टकराई। इसके बाद वहीं पर लगे एक पोल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद बाइक में आग लग गई। फिर तीनों दोस्त एक्सीडेंट के बाद बाइक से दूर जा गिरते हैं और दो की जान चली गई।

साथ ही आपको बता दें कि तीनों दोस्तों की पहचान अखिलेश उरांव, रतन शर्मा, मनीष थापा के रूप में हुई है। तीनों दोस्त एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे और काम से वापस अपने घर लौट रहे थे। तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे और सतीपारा इलाके में किराए के कमरे में साथ ही रहते थे। वह रविवार की रात करीब दो बजे अपना काम खत्म करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। एक्सीडेंट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो हुई है।

यह भी पढ़े:- 9वी क्लास की छात्रा ने 6 (छठवें ) मंजिल से की आत्महत्या मौके वारदात पर ही हुई मौत….

Leave a Comment