राजधानी रायपुर में आज 23 मार्च को बॉलीवुड के जाने माने गायक अर्जित सिंह का रात में लाइव शो होने वाला है जिसका विरोध किया जा रहा है,अजीत जोगी युवा मोर्चा ने रायपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा ,अभी दसवीं और बारवी का बोर्ड परीक्षा चल रहा है और इस दौरान बॉलीवुड सिंगर अर्जित सिंह के रंगारंग कार्यक्रम की अनुमति देना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला है।
अजीत जोगी युवा मोर्चा ने रायपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा परीक्षा काल के दौरान बॉलीवुड सिंगर अर्जित सिंह के रंगारंग कार्यक्रम की अनुमति देना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला है। जहां हम 9 दिनका माता रानी की पूजा अर्चना करते है मंदिरों में ज्योत जलाकर मातारानी की आराधना करते है और उसी बीच उक्त कार्यक्रम में सरकार ने खुलेआम शराब पिलाने की अनुमति दे रही। जिला प्रशासन की ओर से अर्जित के कार्यक्रम में शराब पिलाने की अनुमति वापस नहीं लिया जाता है, तो अजीत जोगी युवा मोर्चा अर्जित के कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करेगी।
प्रदेश महासचिव निलेश चौहान ने कहा सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने परीक्षा के समय इस प्रकार नाच गाने की अनुमति देकर छात्र-छात्राओं का ध्यान शिक्षा से भटका रही है, जो कि निंदा योग्य है। उन्होंने कहा छात्रों को अभी ध्वनि प्रदूषण की नहीं बल्कि शिक्षा के लिए शांत वातावरण की आवश्यकता है।
रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने आरोप लगाया कि अर्जित सिंह के इस आयोजन में आयोजक की ओर से शराब वितरण का भी काम किया जाएगा, जो की पूर्णता गलत है। राजधानी में ऐसे आयोजन में आय दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है। जिससे छत्तीसगढ़ में अभी खौफ का मौहल बना हुआ है। इन सब के बावजूद अगर शराब परोसने की अनुमति दी जाती है और आयोजन को 48 घंटे के अंदर स्थगित नहीं करने पर अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यक्रम स्थल पर जा कर पूरा विरोध करेंगे, जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इसे भी पढ़े:-CG Breaking News: मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिली