CG News: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि मौसम ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है मौसम ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके वजह से किसानो को भरी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई है.मौसम विभाग ने कहा है की 21 – 22 मार्च तक मौसम का हल ऐसे ही बना रहेगा .
बलरामपुर। जिले में शनिवार की दोपहर में बारिश के साथ ही जमकर ओलावृष्टि हुई है। तातापानी में बर्फ के छोटे टुकड़े बारिश के साथ गिरे करीब 50 मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।आसमान में काले बादल छाए हुए हैं साथ ही बीच बीच में बारिश भी हो रही है,जिससे किसान चिंतित हैं। ओलावृष्टि और बेमौसम बारिष के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है,साथ ही किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ फसल कट चुके हैं।
कुछ फसल खेत में लगी हुई है और जो फसल कट चुका है उसको नुकसान होगा जो फसल खेत में लगी हुई है वह भी कटने की स्थिति में हैं जिससे कि किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है। बारिश के कारण बलरामपुर रामानुजगंज जिले के तापमान में गिरावट आई है,जिसके कारण ठंड महसूस हो रहा है वही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च तक बारिश की संभावना बनी हुई है।
इसे भी पढ़े:- CG Crime News: कर्ज से परेशान दुकानदार ने किया सुसाइड