CG Breaking NEWS : करंट की चपेट में आकर युवक की मौत…

Janjgir Champa: ग्राम पंचायत डूमरपारा में मगलवार की सुबह शादी के मंडप को सजाने के लिए पेड़ की टहनी काट रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में शादी के मंडप को सजाने के लिए कुछ युवा पेड़ की टहनी काट रहे थे लेकिन टहनी काटने के दौरान उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पेड़ की टहनी से छूकर विद्युत तरंगित तार गुजरी है।
टहनी काटने के लिए जब गांव का किशोर संतोष उर्फ भोला यादव जिसकी उम्र 18 साल थी पिता ईतवारी यादव ने कुल्हाड़ी चलाई तो वह करंट की चपेट में आ गया और पेड़ से गिर गया। उसके साथी उसे तुरंत बाराद्वार के निजी अस्पताल में लाए मगर डाक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया।
बिजली विभाग मेंटेनेंस तथा इस प्रकार के पेड़ों की कटाई छंटाई के लिए घंटों बिजली व्यवस्था को बाधित करती है लेकिन आज की घटना को देखते हुए सवाल यह उठता है कि अगर विभाग इस प्रकार विद्युत तार के संपर्क में आने वाले पेड़ों की कटाई समय रहते कर देता तो युवक को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती।
इसे भी पढ़े:-जानिए आज़ादी के पहले कैसे दिखता था रायपुर शहर…