Cg News: जेईई मेंस में अखिलेश अग्रवाल को 107 रैंक में टॉप किया

जेईई मेंस सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के हजारों बच्चों ने इस एग्जाम में क्वालिफाई किया है। आदिवासी इलाकों के बच्चे जो सरकार के प्रयास हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रहे थे इनमें से 150 को कामयाबी मिली है। रायपुर के अखिलेश अग्रवाल ने 107 रैंक के साथ क्वालिफाई किया है। ये सभी अब जेईई एडवांस में शामिल होंगे।
रायपुर के विराज विजयकुमार लिल्हारे को 204 रैंक, नमन शर्मा को 615 रैंक और निलाक्ष मलिक को 962 रैंक मिले हैं। शहर के 25 से ज्यादा बच्चों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा हासिल किया है। वहीं 300 से ज्यादा बच्चों ने एडवांस क्वालिफाई किया है। 4 जून को एडवांस के एग्जाम हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये परिक्षा देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए हाेती है।
अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि मैं हर रोज सुबह 4.30 बजे उठने के बाद 3 घंटे पढ़ाई करता। उसके बाद क्लासेस होती थी। इस तरह रोजाना 11 घंटे की पढ़ाई करता था। अखिलेश ने बताया कि पहले मैं लगातार 1 घंटे नहीं बैठ पाता था। इसके बाद टीचर्स के कहने पर ही मेडिटेशन शुरू किया। हर रोज मेडिटेशन से मेरे अंदर बदलाव आया और मेरा ध्यान पढ़ाई में अधिक लगने लगा।
मुझे मैथ्स में 100 में 100 नंबर आए हैं। जेईई फर्स्ट सेशन में 275 और सेकंड सेशन में 270 अंक आए थे। आगे एडवांस की तैयारी करूंगा। पापा निर्मल किशोर अग्रवाल बिजनेसमैन और मां गोल्डी अग्रवाल हैं। इंजीनियरिंग का सपना लिए अखिलेश की कोशिश है कि देश के टॉप दाखिला मिले। हर सब्जेक्ट को कई-कई बार रिविजन किया बीते 2 सालों से अखिलेश तैयारी में लगे थे।
आईआईटी-एनआईटी एवं केन्द्र सरकार की फंडिंग वाले इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा होती है। प्रयास आवासीय विद्यालयों 312 विद्यार्थियों में से 150 ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रयास विद्यालयों में अध्ययनरत् अधिकांश बच्चे ग्रामीण परिवेश एवं जनजातीय वर्ग से आते हैं। रायपुर के सर्वाधिक 34 छात्रों, दुर्ग प्रयास विद्यालय के 25, प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर की 19, प्रयास बिलासपुर से 15, जगदलपुर से 13, अम्बिकापुर से 7, जशपुर और कांकेर से 14-14 तथा प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा से 9 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
सी.ए., सी.एस., सी.एम.ए. में 29 तथा क्लेट में 03 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब तक 900 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के रायपुर में 02, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जशपुर, कांकेर तथा जगदलपुर में 1-1 इस तरह कुल 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े :- Cg News:देऊर गांव की महिलाओं का काम पीएम मोदी को बहुत पसंद आया, गांव में चलाती हैं सफाई अभियान