CG News: भीषण आग शास्त्री मार्केट में दो दुकानों में लगी, एक जवान घायल, लाखो का नुकसान

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

रायपुर के शास्त्री बाजार स्थित जवाहर चौक की दुकानों में अचानक आग लगने से डेली यूज प्लास्टिक, एक स्नैक्स शॉप और प्लास्टिक गोदाम जल गए। दुकान में लगी आग ने ऊपरी हिस्से में स्थित गोदाम को भी चपेट में ले लिया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

हनुमान मंदिर के पास ये भीषण आग की हादसा गुरुवार रात 10 बजे के आस-पास हुआ। इस हादसे के वक्त स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके जा चुके थे। तभी शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

शास्त्री बाजार को अमरदीप टॉकीज से जोड़ने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ। जिस गोदाम में आग लगी उसके ठीक पीछे बांसटाल बस्ती है। आग तेजी से गोदाम से होते हुए आगे बढ़ रही थी। कुछ ही देर में रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग बस्ती तक पहुंच सकती थी। घबराकर आसपास के लोग अपने घरों से सामान बाहर निकाल कर दूर हटने लगे थे। लेकिन करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

राहत बचाव कार्य के दौरान सावधानी के तौर पर इलाके की बिजली भी काटी गई। पूरे मालवीय रोड इलाके में काफी देर तक ब्लैक आउट रहा। हालांकि रेस्क्यू के बाद बिजली व्यवस्था को फिर शुरू कर दी गई। दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। गोलबाजार थाने की पुलिस जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े :- CG News : 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, रिजल्ट आने के बाद से थी दुखी

Leave a Comment