CG News : अचानक बंद हुई रोजगार भत्ता पंजीयन सामने आई ये वजह…

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की है, जिसके बाद लगातार पंजीयन कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि रोजगार पंजीयन कार्यालय का सर्वर ज्यादा लोड नहीं ले पा रहा है। इस वजह से मंगलवार को सर्वर पूरे प्रदेश में एक साथ बंद रहा। इस वजह से पंजीयन करवाने अथवा पंजीयन का नवीनीकरण कराने पहुंचने वाले युवक-युवतियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। एक सप्ताह से सर्वर एवं वेबसाइट में यह समस्या है।
आप घर बैठे भी कर सकते हैं पंजीयन यदि आवेदक चाहे तो स्वयं घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। उन्हें पंजीयन क्रमांक और दिनांक मिल जाएगा। इसके बाद तीन महीने के भीतर कभी भी जिला रोजगार कार्यालय आकर वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
अलग-अलग जिलों व विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकल रहे हैं। भर्ती की शर्तों में जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन का होना आवश्यक है। जिस वजह से भी पंजीयन कराने के लिए भीड़ उमड़ रही है।
इसे भी पढ़े :- CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वृक्ष संपदा योजना का आज शुभारंभ किया