CG News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नई बहुओं को किया मतदान के लिए जागरूक, सरगुजा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तो चुनावी मोड में आ ही चुकी हैं लेकिन निर्वाचन आयोग भी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, EVM वेयरहाउस समेत मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही मतदाताओं को जागरूकर भी किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले चुनावी तैयारियों को लेकर अंबिकापुर पहुंची और यहां नई बहुओं का सम्मान कर उन्हे मतदान के लिए प्रेरित किया गया है।और अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को कंगाले ने मतदान केंद्रों और ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यहां के मतदान केंद्र 71, 72 शासकीय कन्या शाला अम्बिकापुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, विशेष पुनरीक्षण अर्हता के तहत नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की सूचना ली गई है।
उन्होंने नवीन मतदाताओं के सूची में अपडेशन और फोटो डुप्लीकेशन के संबंध में उनके डिलीट किये जाने पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में लिंगानुपात गैप को कम करना और 18 साल की उम्र पूरी कर चुकी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का काम प्राथमिकता के साथ किए जाने के निर्देश दिए।
ईवीएम वेयरहाउस में उन्होंने बाहर एंट्री में सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124 पीजी कन्या महाविद्यालय, मतदान केंद्र दरिमा का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीएलओ एप के इस्तेमाल के संबंध में समस्त बीएलओ का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज दूसरे दिन अम्बिकापुर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। यहां मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा कुन्दन कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े :- CG News: यौन उत्पीड़न की शिकायत करना भी नहीं जानती महिला पुलिसकर्मी, CSNR की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा