CG News: BCA के छात्रों ने कहा- सिलेबस के बाहर से पूछे गए प्रश्न

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा नवरात्रि के दिन शुरू हुई। पहले दिन 18 विषयों में तीन पाली में 22 हजार छात्रों ने परीक्षा दी। पहले दिन समय से पहले छात्र केंद्र पहुंच गए थे। मोबाइल और स्मार्ट घड़ियां पहने हुए छात्रों की बाहर निकलवा दिया गया।
इसके बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों में परीक्षा सामान्य रही, पर बीसीए के छात्रों ने सिलेबस के बाहर से प्रश्न आने को लेकर आपत्ति जताई। बीसीए के छात्रों सहायक कुलसचिव परीक्षा फकरुद्दीन कुरैशी को ज्ञापन सौंपा और बोनस अंक की मांग की। इसके बाद ये छात्र परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण पाण्डेय से भी मिले। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि छात्रों का प्रश्न सिलेबस से ही आया है।
इसे भी पढ़े:- Padma Awards 2023: CG की पंडवानी गायिका ऊषा बारले ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान