CG News: शराब पीने के बाद जवान समेत 3 लोगों की मौत, परिजन बोले-शराब में जहर था

जांजगीर-चांपा जिले में देसी शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों सोमवार सुबह के टाइम साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद अचानक बेहोश गए। फिर इन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा गांव का है। उधर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब में जहर था। जिसे पीने के बाद तीनों की मौत हो गई है।
बताया गया है कि नंदलाल कश्यप (32) भारतीय सेना में टेक्नीशियन के पद पर पोस्टेड है। वो इन दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था। नंदलाल और गांव के परस साहू (53) और सतीश कश्यप (35) ने सोमवार सुबह ही शराब पीने का फैसला किया था। सुबह 7 बजे के आस-पास ही तीनों ने गांव के ही हरप्रसाद से शराब खरीदी थी। इसके बाद तीनों ने मिलकर शराब पी।
जानकारी मिला है कि तीनों किसी घर के पास में ही शराब पी रहे थे। इसके बाद तीनों बेहोश हो गए। आस-पास के लोगों ने तीनों के बेहोश हालत में देखा। जिसके बाद इन्हें नवागढ़ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही मामले की सूचना मिलने पर एएसपी अनिल सोनी मौके पर पहुंचे। नवागढ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल जांच पड़ताल अभी जारी है। कहा जा रहा है कि जिस हरप्रसाद से तीनों ने शराब खरीदी थी। वह गांव में अवैध रूप से शराब बेचता था।
इसे भी पढ़े :- CG News: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा, कॉलेजों में एडमिशन इस साल भी मेरिट से ही