Chhattisgarh Latest News
CG News: सगाई कार्यक्रम से लौट रहे पिकअप हादसे का शिकार 24 लोग हुए घायल 8 ही हालत गंभीर

कवर्धा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है लोहरा थाना क्षेत्र के धनीखुटा घाट में पिकअप हादसे का शिकार हो गया है इस घटना में 24 लोग घायल हो गए है जिसमे बताया जा रहा है की 8 की हालत गंभीर है सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह घटना बुधवार की आधी रात की है
पुलिस के जानकारी के मुताबिक सराईपटेरा गांव में सगाई करके लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया सभी घायलों को कवर्धा व बेमेतरा जिला के अलग अलग गांव के निवासी है परिजनों को हादसे के बारे में सुचना दे दी गयी है सभी का उपचार अस्पताल में जारी है और साथ ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर रहे है.
इसे भी पढ़े:- CG Breaking News: नवरात्र की झांकी में अचानक लगी आग, कलाकार झुलसा, अफरा-तफरी का माहौल