Chhattisgarh Latest News

CG Crime News: टंगिया से काट कर बेटे ने की पिता की हत्या…

Spread the love

कोरबा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. की पुत्र ने अपने ही पिता को टंगिया से मार कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. करतला पुलिस पंचनामा कार्रवाई की. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. दरअसल, करतला थाना अंतर्गत फत्तेगंज के सराईभांठा में देर रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक दुलार सिंह कंवर 50 वर्षीय की हत्या की गई है. उसके ही पुत्र ने मार डाला. हत्या की वजह शराब पी कर घर आना था.

बताया जा रहा है कि दुलार सिंह कंवर के बच्चे नहीं हैं. पति पत्नी रहते थे. 8 साल पहले उसने अपने बड़े भाई राम लाल के बड़े बेटे चंद्र कुमार को गोद लिया, जिसके बाद उसने उसका परिवारिक रीति रिवाज के साथ उसका विवाह किया. चंद्र कुमार के दो बच्चे भी हैं. सभी एक साथ रहते थे. चंद्र कुमार दुलार सिंह के खेती-बाड़ी और अन्य कामों को भी देखता था. कुछ दिनों पहले घर पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें पुजारी को देने घर पर चावल रखा हुआ था.

उसे दुलार सिंह ने बेचकर शराब पी ली. उसके बाद रविवार की देर शाम घर पहुंचा. चंद्र कुमार ने इस बात पर आपत्ति जताई, तो दोनों के बीच विवाद हो गया. चंद्र कुमार ने अपने पिता दुलार सिंह पर टंगिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद फरार होने की फिराक में था. विवाद होने की जानकारी ग्रामीणों को भी थी. जब हत्या होने की बात सामने आई तो इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल करतला थाना पुलिस को दी.

जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चंद्र कुमार को धर दबोचा. करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पहले आरोपी चंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दुलार सिंह के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. फिलहाल इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़े:- Raipur News: छत्तीसगढ़ में BJP का हल्लाबोल , शराब घोटाले को लेकर होगा प्रदर्शन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button