Chhattisgarh Latest News

CG Crime News: पार्ट टाइम नौकरी में ज्यादा कमाई का लालच देकर 33 लाख की धोखाधड़ी

Spread the love

बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र में पार्ट टाइम नौकरी से ज्यादा कमाई का लालच देकर निजी कंपनी के कर्मचारी से 33 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। टास्क देने के नाम पर पीड़ित से रुपये जमा कराए गए। इसके बाद उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सरकंडा क्षेत्र के मोपका गणपति होम्स में रहने वाले कृष्ण कुमार साहू निजी संस्थान में काम करते हैं। फरवरी महीने में उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए मैसेज आए। इसमें दिए नंबर पर कृष्ण कुमार ने संपर्क किया तो दूसरी लड़की से कांटेक्ट कराया। लड़की ने उन्हें बताया कि देश विदेश में घूमने लायक जगहों के लिए रिव्यू लिखना है। इसके आधार पर उन्हें फायदा दिया जाएगा। इसके लिए उनसे 10 हजार रुपये मांगे गए। पीड़ित ने बताए खाते में रुपये जमा कराने के बाद काम शुरू किया।

पहला टास्क पूरा करने पर उन्हें 17 हजार रुपये दिए गए। दूसरे टास्क के लिए उन्होंने 23 हजार रुपये जमा किया। इसके बदले उन्हें 48 हजार रुपये मिले। कंपनी से रुपये मिलने पर उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने कई बार में 33 लाख 64 हजार स्र्पये जमा कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपने रुपये निकालने की प्रक्रिया पूछा। इस पर उनसे जुड़े लोग गोलमोल बातें करने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर काल करके शिकायत की। साथ ही सरकंडा थाने में घटना की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े:- रायपुर : सांसद संदीप ने CM बघेल पर निशाना साधते, कहा- 4 साल मजे में सोते हैं, फिर चुनाव आते ही करते हैं घोषणा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button