Chhattisgarh Latest News

CG Crime News: चैन स्नेचिंग करने वाला शातिर आरोपी शेख अख्तर गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। चैन स्नेचिंग करने वाले शातिर आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया गीता मिश्रा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह माध्यमिक शिक्षा मंडल के आवासीय परिसर में निवास करती है। प्रार्थिया प्रतिदिन की तरह दिनांक 06.05.2023 को भी प्रातः 06.00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिये घर से निकली थी, प्रार्थिया 06.15 बजे टैगोर नगर स्थित मधुलिका मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंची थी की तभी एक्टिवा सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के पीछे से आकर उसके गले में पहने सोने के चेन को खींचकर चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 219/23 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए

आरोपी द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में भी लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने एक्टिवा वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया।

इसे भी पढ़े:- CG Crime News: टंगिया से काट कर बेटे ने की पिता की हत्या…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button