CG Crime News: CAF के जवान ने पत्नी की हत्या कर शव को नदी में छिपाया

अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 18 वीं बटालियन के जवान मनीष तिर्की ने पत्नी दिव्या गुलाब कुजुर की गला दबाकर हत्या कर दी पत्नी के शव को मैनपाट के सुपलगा गांव से लगे मछली नदी में छिपा दिया।
मृतका के स्वजन की ओर से दबाव बढ़ने के बाद आरोपित ने पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत मैनपाट थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो अंतिम बार आरोपित पति मनीष तिर्की के साथ ही पत्नी के होने का पता चला। पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपित ने पत्नी की हत्या कर शव को छिपा देने की गुनाह को स्वीकार कर लिया है।
शादी करने के लिए विवश हुए आरोपित ने साजिश के तरीके से पत्नी को रास्ते से हटाने हत्या कर शव को छिपा दिया था। मैनपाट पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पत्नी की हत्या के आरोप पर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका दिव्या गुलाब कुजुर मूलत दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम नवानगर की रहने वाली थी। अंबिकापुर में किराए का मकान लेकर वह स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी।
इसे भी पढ़े:-मछली पकड़ने के दौरान बांध में मछुआरे की मौत…