CG Crime News: सुसाइड नोट लिखकर BSP के असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या

दुर्ग जिले में भिलाई स्टील पवार प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी ने सुसाइट नोट लिख कर आत्महत्या कर लिया है मृतक व्यक्ति भिलाई प्लांट में असिटेंट मेनेजर की पोस्ट में था उसके जेब से एक सुसाइड नोट मिला . पुलिस ने सुसाइड नोट का अभी तक कोई खुलासा नई किया है लेकिन कहा जा रहा है कि उसमें काम का अधिक लोड होने के चलते खुदकुशी की बात लिखी गई है।
उतई पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम सेलूद निवासी कृष्णकांत वर्मा (राजू) ने अपने मूल निवास में फांसी लगा ली है। बीएसपी में नौकरी करने के चलते वो रिसाली में रहता था। मगर मंगलवार तड़के वो काम पर नहीं आया और वहां से अपने मूल गांव सेलूद आ गया था।
बताया जा रहा है कि वहां पहुंचते ही उसने अपने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को सेलूद में रहने का मैसेज किया था। इसके बाद वह घर गया और उसने एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ समय बाद घरवालों ने फंद पर लटका हुआ उसका शव देखा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव उतारकर पीएम करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
इसे भी पढ़े:- दिल्ली में अमेरिकी बुजुर्ग महिला के साथ टूरिस्ट गाइड ने किया रेप