बिलासपुर की एक घटना सामने आई है जिसमे पांच साल के बेटे की मौत का बदला लेने के लिए युवक ने नाबालिग के साथ मिलकर नर्सिंग छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आठ किलोमीटर दूर ले जाकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित युवक और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बिलासपुर के पास सीपत क्षेत्र के ग्राम निपनिया में रहने वाले अमित सूर्यवंशी जिसकी उम्र 20 साल की थी . मंगलवार की सुबह सेंदरी के पास शव मिला था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस की टीम गांव में पूछताछ कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में रहने वाले राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिन्टू उम्र (30) के बेटे मानस की एक साल पहले फांसी लगने से मौत हो गई थी। उसे शक था कि अमित ने उसके बेटे को फांसी पर लटकते देखा था। इसके कारण उसने अमित से विवाद भी किया था। स्वजन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस के पूछे जाने पर आरोपी जवाब देने के लिए गोल गोल बातो को घुमा रहा था पुलिस ने कड़ाई करने पर उसने सब सच बताया की अमित अपने नाबालिग साथी के साथ गांव के तालाब के पास बैठा था राजकुमार दोनों को लेकर सेमरताल गया था वंहा तीनो ने शराब पी , इसके बाद तीनो गांव के मरघट के पास आ गए । यहां पर राजकुमार ने अपने बेटे की मौत को लेकर विवाद किया।
इसका विरोध करने पर उसने अमित के गमछे से ही उसका गला घोट दिया। इसके बाद उसने नाबालिग के साथ शव को ले जाकर सेंदरी मुख्य मार्ग में फेंक दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।