CG Breaking News: कूलर से युवक को लगा करंट मौके पर हुई मौत

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

बालोद :- गर्मियों के दिनों में लोग ठंडक के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन कभी कभी यही कूलर आपकी जान का दुश्मन बन जाता है. बालोद में ऐसे ही एक घटना में कूलर ने शख्स की जान ले ली. 33 साल के एक शख्स ने कूलर में पानी भरने के बाद उसे स्टार्ट किया.इस दौरान पूरे कूलर में करंट दौड़ रहा था. लेकिन इस बात से अनजान जैसे ही शख्स ने कूलर को छुआ, उसे जोरदार झटका लगा.करंट इतना तगड़ा था कि मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

घटना बालोद जिले के साल्हेटोला गांव की है. 33 साल के मनीराम गोड़ ने गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर चालू किया. कूलर चालू होने के बाद उसके सभी हिस्सों में करंट दौड़ गया. मनीराम ने जैसे ही कूलर को छुआ उसे करंट लग गया. परिवार वालों ने तुरंत मनीराम को अस्पताल पहुंचाया.लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक के परिजनों ने बताया कि ” गर्मी में कई साल से कूलर का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन ऐसी घटना नहीं हुई थी.” घरवालों को ये भी नहीं पता था कि कूलर में करंट है.यदि किसी को भी पता होता तो शायद मनीराम की जान बच जाती. परिवार वालों ने घटना के बाद कूलर को इलेक्ट्रिशियन से चेक कराया है.

इसे भी पढ़े:-CG Crime News: सुसाइड नोट लिखकर BSP के असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या

Leave a Comment