Polictics

CG Breaking News : बेरोजगारी भत्ता पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेरोजगारों से किया गया छल, पूरे प्रदेश में आक्रोश

Spread the love

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारों से छल किया गया है. पूरे प्रदेश में इसको लेकर आक्रोश है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र में बड़ी-बड़ी बात की गई थी. कहा था कि दस लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे. लेकिन आज जब सरकार का आखिरी समय और उल्टी गिनती शुरू हो गई, 3-4 माह के लिए कैटेगिरी तय किया गया हैं. उनके अनुसार 50,000 , 60,000 लोग उस कैटेगरी में नहीं आते.

उन्होंने कहा कि जो धान बेचने जाते हैं, उनमें से सरकार ने 2 एकड़ के ऊपर हितग्राहियों के नाम काटा है. इतने सारे माप दंड जारी किए गए हैं, बेरोजगारों के साथ छल किया गया है. जिसके लिए पूरे प्रदेश में इसके लिए आक्रोश है.

बेरोजगारी भत्ता को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार से इस्तीफा मांगा है। चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार की परिभाषा नहीं बता पा रही है। छत्तीसगढ़ की जनता को छलना बंद करें। युवाओं के साथ न्याय करें, यदि इनको जानकारी नहीं है तो इनको इस्तीफा दे देना चाहिये।

इसे भी पढ़े:-Road Accident: स्टाफ नर्स को ट्रक ने कुचल दिया घटना स्थल पर ही हुई मौत

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button