रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं। मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसानों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा।
इतना ही नहीं एक बार फिर सीएम भूपेश ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए विधानसभा से सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम बघेल ने जिला शक्ति में नवीन आत्मानंद स्कूल की स्थापना और बेमेतरा में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना करने की घोषणा की है. साथ ही रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 पदों की घोषणा गई है.
आगे सीएम बघेल ने कहा, छग में उद्योग नीति पर सवाल उठाए जा रहे थे पर बीजेपी शासन काल में 2018 तक में 8597 करोड़ और 2018 से 2022 तक 107170 करोड़ का निवेश हुआ है. गरीब कल्याण योजना के तहत 98 प्रतिशत राशन कार्ड बनाया. अरिशेष राशन में 173 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई, हम कार्रवाई कर रहे है. 13 दुकान निरस्त हुई.
इसे भी पढ़े:- SUSPENDED : तिल्दा नगर पालिका के CMO को किया सस्पेंड