बिलासपुर रेलवे कर्मी में दो महीने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी पैसा और जेवर चोरी

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

बिलासपुर में दो महीने से बंद रेलवे कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की चेन, अंगुठी और नकदी पार कर दिए। पड़ोसियों की सूचना पर गांव पहुंचे रेलवे कर्मी ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बेलगहना के ग्राम सोनपुरी में रहने वाले रविंद्र कुमार तिवारी रेलवे कर्मचारी हैं। वे बिलासपुर में रेलवे कालोनी में रहते हैं। दो महीने पहले वे मकान में ताला लगाकर रेलवे कालोनी स्थित मकान में रहने के लिए आ गए थे। रविवार की सुबह छह बजे उनके रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि मकान के दरवाजे का ताला टूटा है। इस पर रविंद्र परिवार के सदस्यों को लेकर गांव पहुंचे।

हाल में लगा टीवी गायब था। कमरे में रखे आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लाकर से सोने की चेन, अंगुठी और पांच हजार पैसा पार कर दिए थे। साथ ही जमीन के दस्तावेज भी गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दिए। इस पर पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर संदेहियों के संबंध में जानकारी ली है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि गांव के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके आधार पर पुलिस गांव के बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। फिलहाल मामले में चोरों का सुराग नहीं मिला है। इसके साथ ही आसपास के गांव के बदमाशों की जानकारी भी जुटाई गई है। उनसे भी चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की गई है।

यह भी पढ़े:-फ्लैक्स के भुगतान में आठ लाख का घोटाला, दुर्ग निगम में चार पर एफआइआर

Leave a Comment