छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर में एक ड्राइवर की अचानक मौत हो गए पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाया गया है की चार लोगो की लापरवाही से मौत का रिपोर्ट लिखवाया गया मामला अभी सिविल लाइन थाने में है पोस्टमार्टम के दौरान पता चला की मृतक के शरीर चोट के निशान थे लेकिन यह पता नही चला की वह चोट कैसे लगी और कब लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है सभी परिजन अभी तक इस बात से संतुष्ट नहीं है।
तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोछ के निवासी केजू ऊर्फ गोवर्धन यादव (30) यह सरकंडा के जोरापारा में किराए में रहता था वह एक ट्रेडर्स ने काम भी करता था एक दिन वह कही पार्टी में गया था उसी दिन रात 10 बजे अचानक से कही पर उसकी मौत हो गए और उसके शरीर में खरोच के निशान भी थे।
जिसे पुलिस ने हादसा बता दिया उसकी पत्नी में हत्या होने की आसंका बताई और कहा कि यह किसी के द्वारा की गया हत्या है पोस्टमार्टम के दौरान हत्या का केस दर्ज कराया गया और फिर से केस के खुलासे के बाद कार में सवार चार लोगो पर केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े: –नवापारा के पास ट्रक वाहन ने पति-पत्नी को कुचला, पति की मौत और पत्नी की हालत गंभीर