Chhattisgarh Latest News

Breaking News: जिले में बढ़ा कोरोना संक्रमण , एक दिन में 37 लोग पॉजिटिव….

Spread the love

बिलासपुर। जिले में रविवार को कोरोना की रिपोर्ट विस्फोटक आई है। बिलासपुर में आज को 37 लोग कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 112 पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों में से एक का उपचार कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा है।

बाकी अन्य लोगो का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। रविवार को 315 संदिग्धों की सैंपल लेकर जांच की गई। इनमें से 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा दो मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के पैर अब सभी उपमंडलों तक बढ़ चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव मामले जिले के हर क्षेत्र से आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में संक्रमण का फैलाव बड़ी संख्या में हो सकता है। उधर, जिले में कोरोना से बचाव के लिए अभी वैक्सीन नहीं पहुंची है। वैक्सीन नहीं होने से जिला अस्पताल का टीकाकरण केंद्र भी बंद कर दिया गया है।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी, जुकाम आदि लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट कराए और खुद को आइसोलेट कर लें।

इसे भी पढ़े :- छत्तीसढ़ के इस स्थान में गिरा था माता सती का दांत जानें इसकी पूरी कहानी…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button