2 हजार के लिए की खून, कैची से किया वार BBA के स्टूडेंट की हत्या

रायपुर में हुआ हादसा गुरुवार रात को दो हजार रुपए की लेन-देन को लेकर एक युवक की हत्या कर दिए और घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने उस आरोपी को हिरासत में ले लिया गया फिर घटना के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है जिस लड़का का हत्या किया गया वो कारोबारी ग्रुप के CA का बेटा था।
दरअसल घटना रायपुर के समता कालोनी के पास कृष्णा एडलैब्स के पास हुआ प्रियांशु अग्रवाल अपने 4-5 साथियो के साथ बाते कर रहा था करीबन रात 8 बजे के बीच वह रोहित यादव आ गया उसने प्रियांशु के साथ पैसा को ले कर उन दोनों में बहस हो गई और बहस करते करते रोहित ने प्रियांशु के ऊपर हाथ उठा दिया उसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे कैंची से उस पर वार कर दिया काफी खून बाह जाने पर उसका मौत हो गया।
प्रियांशु को कैंची से मारा गया, तो वही पर मौजूद उसके कुछ साथी वहां से भाग गए और फिर आस-पास के लोग उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, लेकिन प्रियांशु नहीं बच पाया उसकी मौत हो गई। फिर लोगों ने ही पुलिस वाले को घटना की जानकारी दिए उसके बाद अपराधी रोहित के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस वालो ने उसे पकड़ लिया। दरअसल आरोपी जोरापारा का रहने वाला था समता कॉलोनी के पास ही उसकी फ्लावर डेकोरेशन की दुकान है इसलिए आस-पास के दुकानदार भी उसे जानते थे।
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि आरोपी रोहित हिस्ट्रीशीटर अरुण यादव के संपर्क में था। वो कुछ ऐसे ही लोगों के लिए ही काम करता था। और उधारी वसूली और ब्याज वसूलने की भी बातें सामने आया है पुलिस के द्वारा पता लगा जा रहा है की रही है कि रोहित के पीछे और किन बदमाशों का हाथ है। जो प्रियांशु पर पैसों का दाबव कर रहे थे।
गुलदस्ता बनाने वाली कैंची से हत्या कर दिया रोहित अपरधि ने और लोगों की जिंदगी में खुशियां बिखेरनी वाली कैंची का इस्तेमाल रोहित ने हत्या जैसी वारदात के लिए किया। इस कैंची को फूलों की डंडियां काटने के लिए किया जाता था। रोहित और प्रियांशु पुराने परिचित थे। मृतक के पिता सुरेश अग्रवाल पेशे से CA हैं, प्रियांशु BBA का स्टूडेंट था। पुलिस वाले ने अपराधी के खिलाफ कारवाही और केस दर्ज किया और गिरफ्तार में ले लिया गया।
यह भी पढ़े: – आज सड़क पर उतरेंगे वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक