भाजपा बोली- 74 हजार बेरोजगारी भत्ता के आवेदनों ने खोली पोल, कांग्रेस ने किया पलटवार

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

रायपुर राज्य ब्यूरो छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है। एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बेरोजगारी भत्ता के लिए आए आवेदनों पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवा बेरोजगारों के साथ छल-कपट करने पर आमादा है। सरकार ने एक तो साढ़े चार वर्षों तक वादे के बावजूद युवकों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया और अब तमाम मुश्किल शर्तों के बावजूद आए 74 हजार आवेदनों में से 83 फीसदी आवेदन अस्वीकृ तपड़े हैं।

बेरोजगारी भत्ते पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजनीतिक पाखंड का यह ताजा प्रमाण है। मामले में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के झूठ और दुष्प्रचार के पोल खोलने वाले आंकड़े हैं। प्रदेश के 74 हजार युवाओं के आवेदन आने का मतलब है कि यहां बेरोजगारी दर आधा प्रतिशत ही है।

इसे भी पढ़े :- आरोपी पति की पुलिस हिरासत में मौत, किया था पत्नी का मर्डर

Leave a Comment