बिलासपुर पचपेड़ी ग्राम के मानिकचौरी में युवक ने मामूली लड़ाई -झगड़ा में तलवार निकाल ली। वह युवक तलवार को निकाल कर पड़ोसी महिला को धमका रहा था। किसी व्यक्ति ने विवाद होते हुए का वीडियो बना लिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दिया गया इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पचपेड़ी ग्राम के मानिकचौरी में रहने वाली शांताबाई मरावी ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है बताया गया कि उनके पड़ोस में रामकुमार नेताम का मकान है। रामकुमार अपने मकान के पीछे बाड़ी में दीवार उठा रहा है। उसने इस दौरान शांताबाई की जमीन पर दीवार उठा दी। शांताबाई ने आपत्ति की। इस पर रामकुमार लड़ाई करते हुए महिला से गाली-गलौज करने लगा।और फिर विवाद के दौरान आसपास के लोग भी मौके पर वहा पहुंच गए। महिला के काका ससुर दिलेश्वर राज ने युवक को समझाया गया।
उसके बाद युवक गुस्से में अपने घर से तलवार लेकर आ गया उसने फिर दिलेश्वर को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद दिलेश्वर वहां से अपनी जान बचा कर भागने लगा। युवक उन्हें मारने की धमकी देकर गलियों में दौड़ा रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर घटना की जानकारी पचपेड़ी पुलिस को दिया गया इस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के कब्जे से तलवार जब्त कर मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई किया गया है ।
यह भी पढ़े:- भूपेश बघेल आज पेश करेंगे ‘भरोसे का बजट’:नया कर नहीं लगने की उम्मीद, बड़ा ऐलान