Chhattisgarh Latest News

Bilaspur: मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंच समेत 100 से ज्यादा लोगों ने थामा BJP का हाथ

Spread the love

बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के महज सात दिन बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नाराज सरपंच समेत 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जॉइन कर लिया है। गुरुवार को विधायक व विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भगवा गमछा पहना कर सदस्यता दिलाई।

भाजपा जॉइन करने वाले कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होने की बात कही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए भाजपा विधायक वाले दो विधानसभा मस्तूरी के सीपत और बेलतरा को चुना था। 11 मई को मस्तूरी और 12 मई को उन्होंने बेलतरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से बातचीत की और शासकीय योजनाओं की जानकारी ली।

सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्यक्रम के दौरान जहां विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात की। वहीं, महिलाओं व क्षेत्रीय नेताओं से मिलकर चर्चा की थी। कहा गया है कि इस कार्यक्रम के बाद लोगों में खासा उत्साह है और योजनाओं का लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।

इस कार्यक्रम के महज सप्ताह भर के भीतर ही ग्राम हिंडाडीह के सरपंच जितेंद्र लास्कर सहित 100 से अधिक कांग्रेसियों ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी एवं सीपत भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के समक्ष भाजपा प्रवेश कर कांग्रेस संगठन को तगड़ा झटका दिया है। पार्टी छोड़ने वालों ने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है और नाराजगी जताई है। इस दौरान विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया और उनका सवागत किया।

मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में पहली बार सीपत पहुंचे थे। उनके मस्तूरी विधानसभा आगमन पर क्षेत्र के लोगों को बहुत सारे अपेक्षाएं थी

इस अवसर पर दिलेन्द्र कौशिल,राज्यवर्धन कौशिक, रामनाथ तिवारी,अभिलेश यादव,मन्नू सिंह,तामेश्वर सिंह कौशिक,बलराम पाटनवार, मदनलाल पाटनवार,जनपद सभापति अंजनी लक्ष्मी साहू, जनपद सभापति गोपी पटेल, उर्वीजेश कौशिक, हरिकेश गुप्ता, तुषार चंद्राकर, धन्ना कुंभकार, योगेश पटेल, सुरेश दास महंत,शिव यादव, देवेंद्र पाटनवार,कृष्णा यादव, रामनिहोर सुर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े :- ABVP कार्यकर्ताओं को दबोचा फिर पटका, CM हाउस घेरने जा रहे थे, पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button