Chhattisgarh Latest News

बिलासपुर : मां मनसा देवी ने पंचमुखी नाग माता के रूप में भक्‍तों को दिए दर्शन….

Spread the love

श्री सोलापुरी माता उत्सव समिति के तत्वाधान में माता ने भक्तों को पंचमुखी नाग माता के रूप में दर्शन दिया। मां मनसा देवी को नाग माता व विष की देवी के नाम से जाना जाता है और उनके चारों ओर सर्प व नाग सदैव उनकी रक्षा के लिए रहते हैं। उनका आशन हंस है व उनके एक हाथ में सफ़ेद और दूसरे में लाल कमल पुष्प मौजूद है। ऐसा माना जाता है कि मा मनसा देवी की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है

उसे कभी भी नाग दंश का सामना नहीं करना पड़ता है और यदि किसी व्यक्ति पर नाग दोष है, तो वह दोष भी मनसा देवी की कृपा से समाप्त हो जाता है। पूजा पंडाल में खड़गपुर से आए पुजारी साई ब्रदर्स के द्वारा माता का शाम को मां का पंचमुखी नाग माता के रूप में श्रृंगार किया गया हैं।

पूजा उत्सव के पांचवें दिन गुरूवार की शाम पूजा के पश्चात पंडाल में महिला भक्तजनों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार पोर्टर खोली निवासी शान्ति बाई जी, द्वितीय पुरस्कार न्यू लोको कॉलोनी निवासी कुमारी मोनिका यादव , तृतीय पुरस्कार शान्ति विहार निवासी जी लक्ष्मी, चतुर्थ पुरस्कार न्यू लोको कॉलोनी निवासी पुष्पा पटेल को मिला। इन सभी विजेता भक्तजनों को पूजा समिति ने बधाई दी।

इसे भी पढ़े:- Raipur Breaking News: टिकरापारा थाने में खड़ी दुपहिया वाहनों में लगी भीषण आग….

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button