बिलासपुर की घटना बेटी की शादी में लिया कर्ज चुकाने निकला बुजुर्ग, स्कूटी सवार युवक ने छीन लिया

यह बिलासपुर की हुई घटना घर के पास स्कूटी सवार युवक ने उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया।
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र रहने वाला वो बुजुर्ग ने अपनी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए बैंक से ढाई लाख रुपए निकलकर पैदल घर लौट रहे थे उसके घर के पास से स्कूटी सवार युवक ने उनके हाथ रुपए को छीन कर भरा थैला छीन कर ले गया इसके बाद युवक ने वह से भाग गया घटना के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सरकंडा क्षेत्र के कपिल नगर में रहने वाले शिवकुमार ने निजी कपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं। वो बुजुर्ग ने कुछ दिन पहले ही आपने बेटी की शादी किये थे इसके लिए कुछ जगहों पर उनका कर्ज है मंगलवार के दिन वो बुजुर्ग सरकंडा में स्थित एसबीआइ बैंक गए थे। उन्हाने ने बैंक से करीबन ढाई लाख रुपए निकलवाए थे उसके बाद रुपए को वे थैले में रखकर पैदल अपने घर जा रहे थे और फिर रुपयों का थैला लेकर वे अपने घर के पास गली में पहुंचे थे। उसी दोरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने थैला लूट कर वहां से चला गया।
बुजुर्ग कुछ समझ पाते उससे पहले ही स्कूटी सवार युवक लौटकर आया और युवक वहां से रूपये ले कर भाग गया इधर बुजुर्ग ने शोर मचाकर आसपास लोगो को जानकारी दी साथ ही बुजुर्ग उस स्कूटी सवार के पीछे पीछे भागने लग गए लोगो को कुछ समझ आता उससे पहले ही स्कूटी सवार लुटेरा वहां से भाग गया और फिर बुजुर्ग ने आपने परिवार को जानकारी दी उसके बाद बिलासपुर में सरकंडा थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाए फिर पुलिस वाले ने इस मामले पर जांच पर जुड़ गई है।
बिलासपुर के सरकंडा के थाना में घटना के बारे में थाना प्रभारी शाह और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और फिर जवानो ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज ले लिया और इसमें एक युवक का तस्वीर सामने आई है फुटेज को जिले के थानों में भेजा गया है इसके अनुसार पुलिस वालो की टीम ने मामले के बारे में जांच पड़ताल कर रहे है।
यह भी पढ़े: – रायपुर में पकड़ी गए नकली डीजल फ्यूल फैक्ट्री कंपनी डीलर गिरफ्तार