बिलासपुर जिले में एक युवती की करंट लगने से मौत हो गयी। यह घटना बिलासपुर के पास एक छोटा सा गांव मसनगाज़ की है दरसल एक युवती अपने बाथरूम में नहाने जा रही थी तो बिच यह घटना हो गई वह आँगन में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गयी , जिससे उसी दौरान उस युवती की मौत हो गयी। इस घटना की सुचना पुलिस को दी गयी और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच के अपनी छानबीन शुर कर दी।

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मसानगंज की है परिवार वालो की जानकारी एक मुताबिक युवती नाहने जा रही थी। युवती का नाम मंजू विश्वकर्मा है , मंजू अपने घर के आँगन में बाथरूम के पास गिरे हुए विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर ही मंजू की मौत हो गयी इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने सबसे पूछताछ करना चालू कर दिया है और पुलिस ने मंजू की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े:- CG Road Accident: भयानक ऐक्सिडेंट का शिकार हुए तीन जिगरी दोस्त….