Bilaspur:- शुरुवाती गर्मी में पेयजल संकट की दस्तक

बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल की समस्या उठने लगी हैं। मौजूदा स्थिति में पंप जलने व तकनीकी खराबी वजह बन रही है। सिरगिट्टी, तालापारा, तारबाहर, जरहाभाठा मिनी बस्ती के साथ अन्य क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में रहवासियों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि की अभी स्तिथी बिगड़ी नहीं है, यदि समय पर इन खामियों को दूर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर सकता है।
सिरगिट्टी में हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत होती है। इसके बावजूद जिला प्रशासन पहले से कोई तैयारी नहीं करते हैं। जब तक लोग पानी के लिए परेशान न हो जाए। तब तक निगम नींद में रहता है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। वैसे भी आने वाले एक सप्ताह के भीतर गर्मी अपने पूरे शबाब मे रहेगा लेकिन अभी से समस्या चालू हो गई हैं। मौजूदा स्थिति में पंप खराब होने व जलने से समस्या हो रही हैं।
ऐसे मैं समस्या दूर करने के लिए टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। वही पंप बनवाया जा रहा है। इससे यह तो साफ हो गया है कि पानी की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने साधन पूरी तरह से नहीं जुटाए है।
जानकारों के मुताबिक जल्द ही ठोस पहल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकता है।
इस बार भी हर बार की तरह नगर निगम दावा कर रहा है कि इस बार गर्मियों में पेयजल की समस्या नहीं होगी।लेकिन हर बार निगम का यह दावा खोखला साबित होता है। हालत देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि मार्च अंतिम तक बोर सूखने चालू हो सकता है, यदि ऐसा हुआ तो पानी के समस्या के विकराल रूप धारण करना तय होगा।
यह भी पढ़े:-स्वाति मालीवाल का पिता पर सनसनीखेज आरोप, बोली पापा ने मेरा शोषण किया