Chhattisgarh Latest News

बिलासपुर : सदन में गूंजा सीवरेज के गड्डे में बालक की मौत का मामला….

Spread the love

बिलासपुर: अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम के तहत भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का काम सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सीवर लाइन के लिए जगह-जगह मोनहोल बनाया गया है। सरकंडा जोरापारा के मेनहाल में एक बालक की गिरने और चोट लगने से मौत हो गई। सोमवार को शहर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में मुद्दा उठाया। इस पूरे घटना की जांच की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभाध्यक्ष डा चरणदास महंत ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। स्पीकर के निर्देश के बाद संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने जांच की घोषणा की।

छत्तीसगढ विधानसभा में आज एक बार फिर से बिलासपुर सीवरेज का मुद्दा गूंजा। शून्यकाल में विधायक धर्मजीत सिंह, शैलेष पांडेय ने इस मुद्दे को उठाया। नेताद्वय ने कहा कि बिलासपुर का सीवरेज जी का जंजाल बन गया है। आये दिन सीवरेज की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले दिनों ने 17 साल के एक बच्चे की सीवरेज के लिए बनाये गये गड्ढे में डूबकर मौत हो गयी। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सीवरेज के लिए जहां-जहां गड्ढे किये गये हैं वहां सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिये। इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देशित करने की मांग की गयी कि गड्ढे के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाये।

इसे भी पढ़े:- Road Accident: बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button