बिलासपुर का हादसा कबाड़ में लगाई आग,हुआ धमाका, युवक घायल,

बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास कबाड़ में लगाई आग से जोरदार धमाका होने से एक युवक घायल हो गया।और धमाके के कारण एक घर की खिड़कियों के शीशे टूट भी गए। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा मंदिर के पास कबाड़ की दुकान करने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार शाम को अपने एक कर्मचारी को बेकार कबाड़ को आग लगाने को कहा। जैसे ही युवक ने कबाड़ को आग लगाई तो एक जोरदार धमाका हो गया, जिससे युवक घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं, धमाके के कारण साथ लगते घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस से मांग की इस कबाड़ी की दुकान को कहीं और शिफ्ट किया जाए। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।