Big Breaking News : रायपुर में साध्वी प्राची बोलीं की राहुल गांधी मंदबुद्धि बच्चा है

रायपुर अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची रायपुर पहुंची हुई थीं। उन्होंने राजधानी में हुई धर्म सभा में हिस्सा भी लिया। लौटने से पहले से बातचीत में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मसलों पर खुलकर चर्चा की। साध्वी प्राची ने कहा है देश में बढ़ रहे लव जिहाद को हिंदू संस्कारों और संस्कृति से ही रोका जा सकता है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी मंदबुद्धि बता दिया।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूजा-पाठ करते संतों से मिलते जुलते नजर आए । इसके बारे में पूछे जाने पर साध्वी ने सीधे कह दिया कि राहुल मंदबुद्धि बच्चा है, उसके बारे में ज्यादा बात ना करो यही अच्छा है।
धर्मांतरण करने वालों की हो रही घर वापसी
धर्मांतरण और दूसरे धर्मों में लड़के-लड़कियों की शादी के मामले पर साध्वी प्राची ने कहा कि कुछ लोग भ्रम जाल में फंसकर लालच में आकर धर्मांतरण कर लेते हैं। उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाने का काम किया जा रहा है । जल्द ही ऐसे लोगों की घर वापसी होगी। विश्व हिंदू परिषद यह काम करता आ रहा है। दूसरे धर्म में शादी और प्यार को लेकर साध्वी ने कहा कि लव जिहाद के चक्कर में आकर ऐसा करने वाले फिर पछताते हैं । उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र उदारहण के रूप में करते हुए कहा.. मिली थी न श्रद्धा 35 टुकड़ों में।