Polictics

CG में बड़ा एक्शन प्लान, इस चुनाव सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की मदद लेगी, PM मोदी करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं से बात

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश को नया एक्शन प्लान सौंप दिया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस एक्शन प्लान का बड़ा असर देखने को मिल सकता है। अब नई रणनीति के साथ भारतीय जनता पार्टी वोटर्स के बीच जाने वाली है। बड़े नेताओं को भी कई तरह के टारगेट और टास्क दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपना एक्शन प्लान न सिर्फ विधानसभा चुनाव।

छत्तीसगढ़ में इस एक्शन प्लान को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को दी गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में कार्यसमिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे, ओम माथुर ने बैठक लेकर सभी को नई कार्ययोजना से अवगत कराया और अब इसी एक्शन प्लान के तहत भारतीय जनता पार्टी काम करेगी। इन महीनों में भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से वोटर्स के बीच कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है। क्या कुछ होगा इस दौरान पड़ी है इस स्पेशल रिपोर्ट में।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों और मौजूदा कांग्रेस सरकार को घेरते हुए अलग-अलग प्रदेशों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की तैयारी है। राज्य स्तरीय यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सभी राज्यों के राजधानी में होगी। इसके लिए रायपुर को चयनित किया गया है। आने वाले कुछ ही दिनों में लगातार देश के केंद्रीय मंत्रियों का दौरा रायपुर में होगा और वह पत्रकारों से चर्चा करेंगे। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री यह प्रेस वार्ता लेंगे।

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यानी कि यूट्यूब चैनल बनाने वाले, इंस्टाग्राम के इनफ्लुएंसर, फेसबुक पेज बनाने वाले सोशल मीडिया के सेलिब्रिटीज को भारतीय जनता पार्टी साधने का काम करेगी। केंद्रीय मंत्री बाकायदा इन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से मुलाकात करेंगे। रायपुर में भी छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की एक मीटिंग हो सकती है। इस मीटिंग में भाजपा केंद्र की योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देगी, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ डिनर होगा।

प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर के कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर के नेताओं से संवाद करेंगे। 10 लोगों से संवाद का टारगेट रखा गया। PM छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान आम लोगों से भी चर्चा करेंगे। यह चर्चा भारतीय जनता पार्टी के कामकाज जनसेवा के अभियानों पर केंद्रित होगी। साथ ही प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए बूस्ट करेंगे।

इसे भी पढ़े :- CGPSC के रिजल्ट पर राजनीति तेज, चेयरमैन ने बेटे-भतीजे का भी फर्जी तरीके से कराया चयन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button