भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपए देने की घाेषणा की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। जिन परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, ऐसे परिवार के युवाओं को दो साल तक ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए और भी नियम व शर्तें बनाई गई हैं, जिसे फिलहाल अच्छे से जिसे अच्छी तरह से देखा, सुना या समझा जा सके निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार किया गया है। सहायिका का 3.5 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 19 हजार 489 करोड़ रुपए
आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए 870 करोड़ रुपए।
सर्व शिक्षा अभियान के लिए 1380 करोड़ रुपए।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के लिए निर्माण के लिए 681 करोड़ रुपए।
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 60 करोड़।
प्रधानमंत्री आवास योजना- 3238 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री सड़क योजना- 789 करोड़ रुपए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन- 494 करोड़ रुपए,
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परब सम्मान निधि- 5 करोड़ रुपए।
ग्राम पंचायत भवनों में जल संवर्धन 50 करोड़ रुपए,
स्वच्छ भारत मिशन- 400 करोड़ रुपए
कृषि विभाग के लिए 10 हजार 70 करोड़ रुपए
यह भी पढ़े:- दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में ।