भिलाई – कोलकाता में भिलाई का खिलाडी युवक का हुआ मौत, खिलाडी 24 मार्च को घर से निकला था हावड़ा नदी में मिली हैंडबॉल खिलाडी युवक का लाश ,उसका नाम सिराज था वह भिलाई का रहने वाला था उसका उम्र 16 साल है सिराज अपने फॅमिली वालो से वीडियो कॉल में बात किया था दरअसल सिराज गुवाहाटी के लिए टीम के साथ निकला था
सिराज कोलकाता से गायब होने की थी जानकारी ,कोच और मैनेजर की बड़ी लापरवाही आई सामने ,सिराज का मिसिंग रिपोर्ट लिखवाकर टीम को लेकर आगे बाद गई कोच और फिर तीन दिन बाद कोलकाता में मिली सिराज की लाश, सिराज की सन्दिग्धी मौत पर कई अनसुलझे बाते.
यह भी पढ़े:- महासमुंद में 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया और आरोपित हुआ गिरफ्तार