Chhattisgarh Latest News

हल्की बारिश में गिरा बैडमिंटन कोर्ट:,भाजपा पार्षद ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

दुर्ग नगर निगम द्वारा सेक्टर 7 में बनाया जा रहा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शनिवार को हुई हल्की बारिश में ही भरभरा कर गिर गया। इस मामले को बीजेपी ने आड़े हाथों में लिया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने इसे वार्ड पार्षद व एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू और मेयर नीरज पाल का भ्रष्टाचार बताया। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने जांच कमेटी बनाई है। भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन करेंगे।

शनिवार को भिलाई का मौसम अचानक बदला। तेज हवा के साथ यहां बारिश भी हुई। इस हल्की बारिश में ही भिलाई नगर निगम द्वारा सेक्टर 7 वार्ड 65 में बनाया जा रहा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की पिछली दीवारें भरभरा कर गिर गईं। जैसे ही यह बात भाजपा नेताओं को पता चली वो लोग वहां पहुंच गए और निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दोपहर दो बजे के करीब दुर्ग सांसद विजय बघेल, और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया भी वहां अन्य पदाधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे।

सांसद विजय बघेल ने कहा कांग्रेस की सरकार कितनी भ्रष्ट है, इसका उदाहरण ये स्टेडियम है। यहां वार्ड के पार्षद और एमआईसी मेंबर और मेयर ने मिलकर एक ठेकेदार का चेहरा सामने खड़ा किया उसके बाद निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया। इसी का नतीजा है कि हल्की बारिश में ही यह इंडोर स्टेडियम गिर गया। गनीमत यह रही कि वहां कोई नहीं था। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

निगम आयक्त रोहित व्यास का कहना है कि 38 लाख की लागत से निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार ढह गई है। इस मामले की जांच की जाएगी। इसके लिए अधीक्षण अभियंता के मार्गदर्शन में एक जांच कमेटी बनाई गई है। जोन कमिश्नर और वहां के ईई ने निर्माणाधीन स्थल की जांच की है। जांच में ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से दीवार को इतनी ऊंची बनाई गई थी, उसके मुताबिक नंबर ऑफ कालम नहीं थे। इसका सही कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़े:- दिल्ली में हुआ हत्याकांड पालीथीन के अंदर मिली महिला की लाश, पुलिस ने की जांच पड़ताल

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button