Chhattisgarh Latest News

छत्‍तीसगढ़ में वर्षा से फसल क्षति का आंकलन जारी, 15 दिन में मिलेगा मुआवजा

Spread the love

रायपुर राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों ने शून्‍यकाल में असमय वर्षा से फसल नुकसान का मुद्दा उठाया गया। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के नुकसान को लेकर गंभीर नहीं है। रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार की नीतियों से किसान बेबस हो गया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नुकसान का मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की।

आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से आठ व्यक्तियोें और 36 पशुओं की जान गई है। 209 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। फसल क्षति का आकलन अभी जारी है। 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देने का प्रविधान है। जल्द ही आकलन के बाद सहायता राशि जारी कर दी जाएगी, उनके स्वजन को एक-दो दिन मेें मुआवजा की राशि प्रदान की जाए।

विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने विपक्षी विधायकों की बात सुनने के बाद स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा कि खुद को किसानोें की सरकार बताने वाले अब किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भाग रहे हैं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन आसंदी ने व्यवस्था कर दी है

यह भी पढ़े: – सड़क दुर्घटना में सीएएफ के दो जवानों की मौत, बीमार जवान को अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हुआ ये हादसा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button