दुर्ग जिले में घर में अकेली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमकर मारपीट किये। लड़की के चिल्लाने पर कॉलोनी के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाओं ने भी चप्पल जूतों से आरोपी को इतना मारा है की खून से लतपथ हो गया था, इसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक वार्ड 8 अहिवारा निवासी अंतोष प्रसाद के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी टीवी फ्रीज बनाने का काम करता है। उसकी अहिरवारा में दुकान भी है।
मंगलवार 18 अप्रैल को आरोपी 14 वर्षीय नाबालिग के घर फ्रिज बनाने गया था। उस समय लड़की घर पर अकेली थी। यह देखकर उसकी नीयत खराब हो गई। उसने लड़की को पानी लेने किचन भेजा, और जब लड़की पानी लेने गई तो वो पीछे से नाबालिग को पकड़ लिया। इसके बाद नाबालिग चिल्लाने लगी। इससे आसपास के लोग एकत्रित होकर आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसे भी पढ़े :- Crime News: प्रेमी ने पत्थर से मार कर, प्रेमिका को किया घायल