Automobile

नियमितीकरण के लिए करे आवेदन अप्रैल से बढ़ेगी फीस कलेक्टर की अपील

Spread the love

कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे की अध्यक्षता में सभाकक्ष में बैठक हुए इस दौरान जिले के सभी निवासियों के घर व दुकानों में अनाधिकृत निर्माण को नियमित करने का अपील की है नियमितीकरण का शुल्क बढ़ेगा निर्माण को नियमित करने में अधिक लोग आवेदन करे।

कलेक्टर डा. भूरे वित्तीय भार से बचने के लिए यह नियमितीकरण का आवेदन करवाया 31 मार्च तक सबसे आवेदन करवा के उस आवेदन को जमा करवा के शुल्क प्राप्त करेगी अब नए नियमों के तहत आवेदन लिया जाएगा इसके लिए नगर निगम या नगर पालिका परिषद के कार्यालय में आवेदन किया जाएगा । नगर निवेश कार्यालय में आवेदन जमा होंगे . आवेदन को आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज भी जमा करना होगा और कुछ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।

नियमितीकरण समिति के बैठक में 1410 प्रकरणों को नियमित किया गया रायपुर निगम में 1275 . बिरगांव में 101 प्रकरण और नगर निवेश के 134 अनाधिकृत निर्माण किया गया आज की बैठक में इन प्रकरणों में से नगर निगम के अधिक 979 आवासीय और 296 गैर आवासीय निर्माण है भूपेश बघेल के नियमों के अनुसार इसका पालन होगा ।

इस अनाधिकृत बैठक में जिले के कार्यों को नियमित निकायवार – जोनवार किया गया इस बैठक में नगर निगम रायपुर के जोन एक में 181 , जोन दो में 63 जोन तीन में 103, जोन चार में 44 , जोन पांच में 104 , जोन छह में 172 जोन सात में इस तरह कुछ और जोन में निर्माण नियमित अनुमोदन किया हुआ इस तरह रायपुर शहर में 14 खरोरा में 1 -1 और तिल्दा ने 6 अनाधिकृत निर्माण किया गया।

यह भी पढ़े:-बस्तर के बीजेपी नेताओं की हत्‍या के विरोध में 12 विधानसभा में भाजपा का प्रदर्शन शुरू

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button