Chhattisgarh Latest News

अमित शाह CRPF के 84 वें स्थापना दिवस मे होंगे शामिल, इधर नक्सलियों ने मचाया हुड़दंग

Spread the love

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार यहां पहुंच रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
और बचेली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं, शाम 5 बजे बस्तर पहुंचेंगे। दूसरे दिन सुबह 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे। इस दौरान वे राइजिंग डे में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार यहां पहुंच रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियां पूरी अच्छी तरह से कर ली हैं। वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था रखने के लिए जुटे हुए हैं।

अमित शाह के दौरे से पहले ही नक्सली एक्टिव हो गए हैं। बस्तर यात्रा का विरोध कर रहे नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के बचेली-किरन्दुल में जमकर तोड़फोड़ की, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा के खिलाफ पर्चे भी फेंके, बस्तर में आदिवासियों पर पुलिसिया कार्यवाही बंद करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तड़के बड़ी संख्या में नक्सलियों ने किरंदुल रेलवे लाइन के खंबा नम्बंर 443 के पास पहुंचकर किरन्दुल-कोत्तावालसा रेल लाइन दोहरीकरण में लगी मशीनों में आगजनी की। जिसमें 1 पोकलेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं दो ड्रिल मशीनों को भी नक्सलियों ने फूंकने की कोशिश की, इससे मशीनों में क्षति ग्रस्त हो गई है। इधर बचेली के अंतिम छोर में नक्सलियों ने एक ट्रक में भी आगजनी की और बड़ी संख्या में पर्चे भी फेंके।

यह भी पढ़े:- Bilaspur Accident : बिलासपुर सड़क पर पलटी बस, हादसा में हुआ एक युवक घायल

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button