Chhattisgarh Latest News

अंबिकापुर : आग की चपेट में आकर महिला की मौत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में थी भर्ती

Spread the love

अंबिकापुर में एक गंभीर मामला सामने आया है जहा पर चूल्हे पर खाना बनाते समय एक महिला की साड़ी में आग लग गई। जब तक परिवार की नजर पड़ती, तब तक महिला आग की लपटों से घिर चुकी थी। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बताया की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कांसाबेल निवासी 45 वर्षिय धोबिन बाई 12 मार्च को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी दौरान साड़ी के एक हिस्से में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग से वह पूरी तरह घिर गई। शोर मचाने पर परिवार वाले पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह काफी झुलस गई थी।

परिवार वालो ने महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया। यहां इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार यानि आज सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।आग से झुलसी महिला की मौत, भर्ती थी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में.

इसे भी पढ़े:- तिल्दा – परसदा खार के खेत से मिला एक व्यक्ति का शव

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button