Chhattisgarh Latest News

एक युवक ने अपने पडोसी को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी

Spread the love

कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का घटना है एक युवक ने अपने पड़ोसी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम देवेंद्र कुमार धुर्वे था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार , परसाभाटा निवासी संजीव कुमार धुर्वे (28 वर्ष) ने थाने में अपने छोटे भाई देवेंद्र कुमार धुर्वे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।

उसने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके पड़ोसी देवेंद्र सिदार उर्फ भोलू सिदार ने उसके भाई के साथ पहले तो झगड़ा किया, गालीगलौज की और फिर उसके सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही डंडे से उसकी जमकर पिटाई भी कर दी।

गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया। उसकी बिगड़ती हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट बालको थाने में मामला दर्ज कराई गई।

उस दिन के बाद से वो उससे आपसी रंजिश रखता था। बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने घायल को बिलासपुर रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल डंडे को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े :- बारिश होने के बाद रायपुर में छाए बादल, आज मिली गर्मी से राहत

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button