बिलासपुर के घटना बस में मिली 310 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

बिलासपुर की घटना सामने आया है बस में मिली 310 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार हुआ।

बिलासपुर के घटना बस में मिली 310 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

बिलासपुर में पुलिस थाना स्वारघाट में एक व्यक्ति को मनाली – दिल्ली वॉल्वो ने 310 के चरस के साथ हुआ एक युवक गिरफ्तार इसके मामले में आगामी कारवाही के तहत की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक पुलिस वाले ने टीम के साथ शनिवार देर रात को अप्पर एक्साइज बैरियर दबाटा के पास नका लगया हुआ था और वह वाहनों की जांच हो रहा था जांच के दौरान बिलासपुर के तरफ से आ रही बस को एक वॉल्वो बस को रोका फिर उसके बाद बस में बैठे एक लड़के ने पुलिस वाले को देख कर घबरा गया पुलिस वाले को उस लड़के को देख कर शक ह गया।

तो पुलिस वाले ने उस लड़का का तलसी लिए फिर और उसके बाद बस का तले लिया गया तो वह से 310 चरस पुलिस वालो ने बरामद कर लिया गया और इसके दौरा आरोपी की पहचान पौरुष चौधरी निवासी गांव माकड़ी डाकघर श्याना तहसील बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का निकला और पुलिस वाले ने उसे गिरफ्तार क्र लिया गया।

बताया जा रहा की डीएसपी श्री नयना देवी जी विक्रांत बोंस्ला ने मामले में स्वारघाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई जांच पड़ताल सुरु कर दिए है।

यह भी पढ़े: – फीमेल डॉग के साथ घिनौना काम कर रहा था एक शख्स, कैमरे में हुआ कैद

Leave a Comment