बरात में आए युवक को तेज रफ्तार कार ने घसीटा, हुई दर्दनाक मौत…

बिलासपुर जिले में दुर्घटनाए थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग तेज रफ्तार के कारण कई बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं। वही कई चालकों के खिलाफ लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। ऐसे ही एक और बड़ी घटना सामने आई है। यहां भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बारात आए युवक को कुचल दिया. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक तोरवा थाना क्षेत्र के ढेंका में युवक बारात आया हुआ था. जिसे तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इतना ही नहीं हादसे के बाद कार चालक ने बॉडी को भी काफी दूर तक घसीटा. वहीं आरोपी चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. मृतक की पहचान मगन प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़े:- शमर्नाक : शिक्षा विभाग के बाबू ने किया बंधक बनाकर रेप ,बताने पर जान से मारने की दी धमकी