छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आये है,हैवान पति ने अपनी पत्नी का पंजा काटकर अलग किया…

बिलासपुर की एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक पति ने स्वयं की पत्नी के हाथ के पंजे के सारे उंगली को काट दिया है पत्नी की हालत अभी बहोत गंभीर बताई जा रही है.

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में पत्नी के हाथ का पंजा काटकर अलग करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। शनिवार को कोटा पुलिस ने आरोपित पति को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपित प्रशांत लाल जिसका दूसरा नाम मोटू है जिसकी की उम्र 3० साल है।
थाना फास्टरपुर मुंगेजी जिला का रहने वाला है। वहीं घायल पत्नी का रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है। उनके परिवार वालो से पूछ ताछ में पता चला की उसकी पत्नी की हालत बहोत गंभीर है
कोटा थाना क्षेत्र के पास ग्राम कपसियाकला निवासी ज्योति रानी जगत पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है। ज्योति खाना खाकर अपने परिवार समेत सोने की तैयारी कर रही थी। तभी रात तकरीबन साढ़े नौ बजे उसका पति प्रशांत अचानक घर पहुंच गया, और परिवार न्यायालय में लंबित प्रकरण के केस को लेकर ज्योति के साथ विवाद करने लगा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू करने लगा। देखते ही देखते प्रशांत इतना क्रोधित हो गया कि उसने कमर से धारदार हथियार को निकाला और ज्योति की दाया हाथ के पंजे को काटकर अलग कर दिया। जिससे ज्योति खून से लथपथ बेहोश होकर वही जमीन पर गिर गई।
इसके बाद आरोपित प्रशांत फरार हो गया। घटना के बाद पड़ोसियों ने तत्काल कोटा पुलिस को सूचना दी। फिर घायल ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने घायल महिला को रायपुर मेकाहारा हास्पिटल रेफर कर दिया। घायल महिला के स्वजन ने कोटा थाना में अपराध दर्ज कराया। पुलिस इस मामले में आरोपित पति के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस आरोपित पति की तलाश में जुटी थी। पुलिस की टीम को सूचना मिली कि आरोपित प्रशांत चकरभाठा थाना क्षेत्र के कोलडीपो ग्राम दाधापारा के पास छिपा है। सूचना पर पुलिस की टीम दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपित प्रशांत ट्रक में बैठकर भाग रहा था। पुलिस वालो ने प्रशांत का पीछा किया और आखिर कार पुलिस ने आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कार ही लिया। पूछताछ में आरोपित युवक ने अपराध करना स्वीकार किया है।
प्रकरण की सुनवाई Bilaspur के कुटुंब न्यायालय में चल रही थी । इस दौरान पीड़िता ने भरण पोषण देने आवेदन लगाया है। इसी बात को लेकर प्रशांत आए दिन ज्योति को केस वापस लेने के लिए धमकी देता था। जब उन्होंने केस वापस लेने से इन्कार किया, तब आरोपित प्रशांत ने उसे मारने की योजना बनाई। फिर अपने ससुराल में जाकर घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े:- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्शलियो ने हमला किया ,जिसमे CAF का प्रधान आरक्षक शहीद…