बिलासपुर में मिले कोरोना के 9 मरीज, तीन दिन में 27 केस

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लग गया है।और गुरुवार को फिर से 9 मरीज मिले हैं। इस तरह तीन दिन के भीतर 27 मरीजों मिल गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान वैक्सीन और दूसरे इंतजाम की तरफ नहीं है। यही वजह है कि लगातार कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं। शहर में जांच सेंटर को बढ़ा दिया गया हैं, लेकिन लोग जानकारी के अभाव में यहां जांच कराने नहीं पहुंच रहे है। इसके चलते रोजाना कोविड के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

सिर्फ 15 दिनों के भीतर इसके 40 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। नए मरीज करबला, विनोबा नगर, मुंगेली रोड, राजकिशोर नगर, कपिल नगर, तिलक नगर क्षेत्र से मिले हैं। इसके अलावा एक मरीज तोरवा क्षेत्र में मिला है। लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, इसके बाद भी इससे निपटने कोई तैयारी नहीं की जा रही है।

दाे लोग की मौतें फिर भी वैक्सीन पर ध्यान नहीं दे रहा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन को लेकर बिल्कुल निश्चिंत हो चुके हैं। जो फेल है। अभी तक बिलासपुर जिले काे इसकी कोई डोज नहीं मिल पाई है। जबकि यहां दो अलग अस्पतालों में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़े:- छत्‍तीसगढ़ में भाजपा पार्टी मना रही स्‍थापना दिवस, रमन सिंह ने सत्ता वापस लिए

Leave a Comment