सरकारी शौचालय के गिरने से 5 साल के बच्चे की हुई मौत …

सरकारी शौचालय के गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम शौचालय के पास खेल रहा था. तभी अचानक शौचालय अचानक जोर से गिर गया. जिसके मलबे की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि, उनका पांच वर्षीय बेटा पंकज घर के बाहर बने शौचालय के पास ही खेल रहा था. तभी अचानक शौचालय अचानक जोर से गिर गया. मासूम की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद बच्चों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं बच्चे शौचालय जाने से भी जर रहे हैं.
साथ ही मृतक के परिवार वालो ने शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र व सचिव के द्वारा 2016 में ठेके पर शौचालय का निर्माण कराया गया था. इसमें घटिया क्वॉलिटी का सामान लगाया गया, जिसके चलते असमय उनका मासूम पुत्र काल के गाल में समा गया है. पुलिस ने अभी इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, लेकिन अभी किसी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.
इसे भी पढ़े :- Big Breaking News : RRR के Natu Natu सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड…